चित्र संख्या-2.3 में RG-58 श्रेणी के दो केबल एक थ्रीडेड वायर कोर(threaded wire core) और एक सॉलिड कोर वायर(solid core wire) को दर्शाया गया है|
थ्रीडेड वायर कोर और सालिड कॉपर कोर के दो RG-58 श्रेणी के तार 2.3 |
तार(cable) |
विवरण(Description) |
RS-58U |
सॉलिड कॉपर वायर (solid
copper wire) |
RS-58A/U |
थ्रीडेड कोर वायर (threaded
core wire) |
RG-58C/U |
RG-58A/U का
मिलिट्री स्पेसिफिकेशन (military specification) |
RG-59 |
ब्रॉडबैंड
ट्रांसमिशन(broadband transmission) जैसे, केबल टेलीविजन |
RG-6 |
इनका व्यास(diameter)
अपेक्षाकृत बड़ा होता है और RG-59 की तुलना में उच्चतर फ्रिक्वेन्सी(higher
frequency) होती है| इनका प्रयोग ब्रॉडबैंड ट्रांसमिशन के लिए भी होता है| |
RG-62 |
इनका प्रयोग आर्कनेट
नेटवर्कों(ArcNet networks) में होता है | |
थिकनेट
केबल(Thicknet cable)
अपेक्षाकृत अधिक रिजिड(rigid) अर्थात दृढ़ केबल(cable) होते है जोइसका व्यास(diameter)
1.27 सेन्टीमीटर होता है|
चित्र संख्या-2.4 में थिननेट केबल(thinnet cable) और थिकनेट केबल(thicknet cable) में अंतर दर्शाया गया है|
थिननेट और थिननेट तारो के अंतर 2.4 |
जिस तार
का कॉपर कोर(Copper core) जितना अधिक मोटा होता है, वह उतनी अधिक दुरी तक सिग्नलों(signals)
को कैरी(carry) कर सकता है अर्थात ढो सकता है| अत: थिकनेट, थिन्नेट की तुलना में
सिग्नलों को अधिक दुरी तक कैरी(carry) कर
सकता है| थिकनेट केबल(thicknet cable) बिना एटेन्युएशन(attenuation) के डेटा-सिग्नलों
को 500 मीटर तक कैरी(carry) कर सकते हैं| लम्बी दुरी तक डेटा-सिग्नलों को कैरी करने
की अपनी क्षमता के कारण थिकनेट केबल(thicknet cable) का प्रयोग अनेको छोटे-छोटे
थिननेट- आधारित नेटवर्कों को जोड़ने के लिये एक बैकबोन(backbone) के रूप में किया
जाता है|
चित्र संख्या-2.5 में एक ट्रांसीवर(transceiver)
नामक डिवाइस(device) को दर्शाया गया है| विदित हो की एक ट्रांसीवर(transceiver) एक
थिननेट कॉग्जियल केबल(thinnet coaxial cable) को एक बड़े थिकनेट कॉग्जियल केबल(thicknet
coaxial cable) से जोड़ता है| थिकनेट ईथरनेट(thicknet ethernet) के लिए डिजाइन किये
गये ट्रांसीवर(transceiver) में कनेक्टर(connecter) होता है, जिसे वैमपायर टैप(vampire
tap) कहा जाता है, जिससे थिकनेट कोर(thicknet core) का फिजिकल कनेक्शन(physical
connection) किया जाता है| कनेक्टर(connector) इंसुलेटिंग लेयर(insulating layer)
के माध्यम से जुदा होता है जो कन्डक्टिंग कोर(conducting core) से सीधा-सीधा
सम्पर्क बनाता है| नेटवर्क इंटरफेस कार्ड(network interface card(NIC)) से ट्रांसीवर(transceiver)
को जोड़ने के लिए एक ट्रांसीवर केबल(transceiver cable) का प्रयोग किया जाता है|
ट्रान्सीवर के साथ थिकनेट केबल का प्रयोग 2.5 |
कॉग्जियल-केबल
को जोड़ने वाले हार्डवेयर(Coaxial-cable Connection Hardware)
तार(cable)
और कम्प्युटरों के बीच कनेक्शन(connection) स्थापित करने के लिए थिननेट और थिकनेट
केबल (thinnet and thicknet cable) के लिए कनेक्टर का(connecter) प्रयोग किया जाता
है, जिसे BNC Connecter कहा जाता है|
BNC
फैमिली(BNC family) के अंतर्गत अनेक कम्पोनेन्ट्स(components) आते है, जो निम्नवत
हैं|
v BNC केबल कनेक्टर(BNC cable conector) :- चित्र संख्या-2.6 में एक BNCकेबल कनेक्टर (BNC cable connector) को दर्शाया गया है| एक BNC केबल कनेक्टर (BNC cable connecter) को तार(cable) के एक सिरे(end) पर सोल्ड(sold) किया जाता है|
BNC केबल कनेक्टर 2.6 |
v BNCटी कनेक्टर(BNC T Cnnector) :- चित्र संख्या-2.7 में एक BNC टी कनेक्टर (BNC T Connector) को दर्शाया गया है| इस कनेक्टर का प्रयोग कम्प्यूटर के नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड (network interface card(NIC)) को नेटवर्क केबल (network cable) से जोड़ने के लिए किया जाता है|
BNC T कनेक्टर 2.7 |
v BNCबैरल कनेक्टर (BNC barrel connector):- चित्र संख्या-2.8 में एक BNC बैरल कनेक्टर (BNC barrel connector) को दर्शाया गया है| इसका प्रयोग दो थिननेट तारों (thinnet cable) को जोड़कर एक लम्बा तार बनाने के लिए किया जाता है|
BNC Barrel Connector 2.8 |
v BNCटरमिनेटर (BNC Terminetor):- चित्र संख्या-2.9 में एक BNC टरमिनेटर (BNC terminator)को दर्शाया गया है| इसका प्रयोग बस केबल(bus cable) अर्थात तार के प्रत्येक सिरे(end) को टरमिनेटर(terminator) अर्थात क्लोज(close) करने के लिए किया जाता है; ताकि सिग्नल्स(signals) बाउंस(bounce) नहीं करे |
कॉग्जियल केबल के ग्रेड(Grades of coaxial cable
कॉग्जियल केबल(coaxial cable) में दो ग्रेड(grade) आते है:
पॉलीविनाइल क्लोराइड ग्रेड(polyvil chloride(PVC)grade)
प्लेनम ग्रेड(plenum grade)
BNC terminator 2.9 |
पॉलीविनाइल
क्लोराइड(polyviny chloride(PVC))एक प्रकार की प्लास्टिक होता है, जिसका प्रयोग
ज्यादातर कॉग्जियल केबल(coaxial cable) के जैकेट(jacket) और इन्सुलेशन(insulation)
निर्माण के लिए किया जाता है| PVC कॉग्जियल केबल(PVC coaxial cable) फ्लेक्जिबल
होता है, अत: इसे इन्स्टॉल करना आसन होता है; परन्तु जब यह जलता है तो इससे विषैले
गैस निकलते है|
विदित हो कि किसी भवन के फाल्स सीलिंग(false
ceiling) और उसके ऊपर के सतह(floor) के बीच के पतले रिक्त स्थान(shallow apace) को
प्लेनम(plenum) कहा जाता है, जिसका प्रयोग भवन में ठंडी और गर्म हवा को बहाने(circulate)
के लिए किया जाता है| प्लेनम-ग्रेड केबल(plenum-grade cable) में इन्सुलेशन(insulation)
और जैकेट(jacket) के लिए विशिष्ट मेटेरियल्स(materials) का प्रयोग किया जाता है|
ये मेटेरियल्स(materials) अग्नि-प्रतिरोधी(fire-resistant) होते है और अल्प मात्र
में धुँआ(smoke) उत्पन्न करते है, जिससे विषैले रासायनिक धुँए(poisonous chemical
fum) की मात्र में कमी आती है| अत: प्लेनम केबल(plenum cable) का प्रयोग प्लेनम
एरिया(plenum area) में बिना कन्ड्यूट(conduit) के किया जाता है| परन्तु, प्लेनम
केबलिंग(plenum cabling), PVCकेबलिंग(PVC cable) की तुलना में अधिक खर्चीला और कम
फ्लेग्जिबल(flexible) होता है|
2.2 टि्वस्टेड-पेयर
केबल(Twisted-pair cable)
एक टि्वस्टेड पेयर केबल(twisted pair cable), तॉबे के तार(copper wire) के दो इन्सुलेटेड थ्रीड्स(insulated threads) से निर्मित होता है, जो एक-दुसरे पर टि्वस्टेड(twisted) अर्थात ऐठें हुए होते हैं| चित्र संख्या-2.10 में एक अन्शील्डेड टिवस्टेड पेयर केबल(unshielded twisted pair cable) और एक शिल्डेड टि्वस्टेड पेयर केबल(shielded twisted pair cable) को दर्शाया गया है|
Unshielded twisted-pair and shielded twisted-pair cables2.10 |
टि्वस्टेड-पेयर केबल(twisted-pair cable) की
सबसे बड़ी खासियत यह है की इसका टि्वस्टिंग(twisting) अर्थात ऐंठन तारोँ के समीपवर्ती
जोड़े(adjacent pairs) और मोटरों तथा ट्रांसफॉर्मरों से उत्पन्न होने वाली न्वॉयज(noise)
को निरस्त(cancel) करता है या खत्म करता है| टि्वस्टेड- पेयर तारों(twisted-pair
cable) को साधारणत: समूहित कर एक प्रोटेक्टिव शीथ (protective sheath) में बंद कर
दिया जाता है| विदित हो कि तार में टि्वस्टेड- पेयर
2.2.1 अनशीलडेड
टि्वस्टेड पेयर केबल(Unshielded-twisted pair(UTP)cable)
10BaseT specification (टेनबसटी स्पेसिफिकेशन) का कर बनाये गए UTP केबल अर्थात अनशीलडेड-टि्वस्टेड
पेयर केबल (unshielded-twisted
pair cable) ज्यादातर लैन (LAN)
में केबलिंग (Cabling) के लिए प्रयुक्त होते है| उत्तरी अमेरिका में टेलीफ़ोन लाइनों
में सबसे अधिक UTP केबल (cable) का प्रयोग हुआ है| इस प्रकार
के केबल के टुकड़े की अधिकतम लम्बाई 100 मीटर तक हो सकती है|
एक UTP तार (UTP Cable) दो इंसुलेटेड कॉपर
वायर(insulated copper wire) से निर्मित होता है, जिसे चित्र
संख्या-2.11 में दर्शाया गया है|
UTP स्पेसिफिकेशन (UTP specification) यह
निदेशित (govern) करता है कि तार में प्रति फूट(per foot) कितने ऐंठन(twist) होंगे|
इलेक्ट्रोनिक इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन एण्ड
टेलिकॉम्युनिकेशन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन(Electronic Industries Association and
Telecounication Industries Association(EIA/TIA) के 568A कॉमर्शियल बिल्डिंग
वायरिंग स्टैण्डर्ड (568A Commerial Building Wiring Standard) विभिन्न
परिस्थितियों में वायरिंग(wiring) के लिए UTP केबल (cable) के विभिन्न प्रकारों को
निर्दिष्ट करती है| इस स्टैण्डर्ड(standard) के अंतर्गत निम्नलिखित पाँच श्रेणियों
के UTP केबल (cable) आते हैं:
- कैटेगरी 1(category1): इस कैटेगरी(category) के केबल(cable), वॉयस(voice) अर्थात आवाज को कैरी(carry) कर सकते है, परन्तु इनका प्रयोग डेटा ट्रांसमिशन(data transmission) के लिए नहीं किया जा सकता है| सन् 1983 ई० से पूर्व प्रयोग में आने वाले ज्यादातर केबल इसी श्रेणी के थे|
- कैटेगरी 2 (category 2): इस कैटेगरी(category) का केबल(cable) का प्रयोग 4 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड(4 megabits per second) के हिसाब से डेटा को ट्रांसमिट(transmit) करने के लिए किया जाता है| इस श्रेणी के केबल(cable) ताँबे के तार(copper wire) के चार जोड़ो से निर्मित होते है|
- कैटेगरी 3 (category 3): इस कैटेगरी(category) के केबल(cable) का प्रयोग 16मेगाबिट्स प्रति सेकंड(megabits per second) के हिसाब से डेटा का ट्रांसमिट(transmit) करने के लिए किया जाता है| इस श्रेणी के केबल(cable) ताँबे के तार(copper wire) के चार जोड़े(four pairs) से निर्मित होते है, जिसमे प्रति फूट(per foot) तीन टि्वस्ट्स(twists) होते है अर्थात ऐंठन होते हैं|
- कैटेगरी 4 (category 4): इस कैटगरी(category) के केबल(cable) का प्रयोग 20मेगाबिट्स प्रति सेकंड(megabits per second) के हिसाब से डेटा को ट्रांसमिट(transmit) करने के लिए किया जाता है| इस श्रेणी के केबल(cable) ताँबे के तार(copper wire) के चार जोड़े(four pairs) से निर्मित होते है|
- कैटेगरी 5 (category 5): इस कैटेगरी(category) के केबल(cable) का प्रयोग 100मेगाबिट्स प्रति सेकंड(megabits per second) के हिसाब से डेटा ट्रांसमिट(transmit) करने के लिए किया जाता है| इस श्रेणी के केबल(cable) ताँबे के तार(copper wire) के चार जोड़े(four pairs) से निर्मित होते है|
सभी प्रकार के UTP केबलिंग(UTP cabling) के
साथ प्रमुख समस्या क्रॉसटाक(crosstalk) की रही है| जैसे की इस अध्याय के प्रारम्भ
में ही बताया गया है कि क्रॉसटाक(crosstalk) एक ऐसी समस्या है जो एक लाइन(line) के
सिग्नलों द्वारा दुसरे लाइन के सिग्नलों को इंटरफेयर(interfair) करने से उत्पन्न
होती है| UTP केबल(UTP cable) में क्रॉसटाक(crosstalk) की सम्भावना अधिक होती है; परन्तु
इसमें प्रति फूट(per foot) ट्विस्टस(twists) अर्थात ऐठन की संख्या जितनी अधिक होती
है, क्रॉसटाक की सम्भावना उतनी कम होती है| चित्र संख्या-2.12 में दो UTPकेबल(UTP cable) के बीच क्रॉसटाक(crosstalk)
को दर्शाया गया है| UTP केबल के बिच क्रेस्टाक
Please don't spam comments Thank You.