Fundamental


कंप्यूटर का पूरा नाम

1. C- कॉमन     Commonly    
2. O- ऑपरेटिंग   Operated
3. M - मशीन     Machine
4. P - पर्टिकुलर   Particularly
5.  U - यूजर      Used
6. T - टेक्नोलॉजी  Technical
7. E – एजुकेशन   Educational
8. R- रिसर्च       Research
·    
 कंप्यूटर  क्या है ?
कंप्यूटर एक  इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है, जो डेटा लेता है तथा एक अर्थुक्क्त परिनाम देता है. कंप्यूटर अपनी उच्च संग्रह छमता,गति,स्वचालित,शुद्धता,सर्वभुमिका याद रखने के कारण हमारे जीवन में मह्त्वपूर्ण है. कंप्यूटर में एक बार डेटा इनपुट करने के पश्चात उन्हे प्रोसेस में दिए गये निर्देशों के द्वारा अलग अलग रूप में जाना जाता है कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के कंप्यूट शब्द से हुआ है जिसका अर्थ है गणना  करना अतः कंप्यूटर का निर्माण गर्नितीय गणनाओ के उद्दश्य की पूर्ति  करने के लिए किया जाता है

A computer is an electronic device that takes data and gives a meaningful name. Computer is important in our life due to its high collection of memory, speed, automatic, accuracy, omnipresence. Once the data is inputted into the computer, they are known differently by the instructions given in the process. The word computer has its origin in the English language compute word which means to compute, so the computer is designed for the purpose of calculating calculations. To supply.

Type of Computer 
(कंप्यूटर तीन प्रकार के होते है)

1-Analog Computer
2-Digital Computer
3-Hybrid Computer


1-Analog Computer
एनालॉग कंप्यूटर में डाटा ट्रांसमिशन एक सीधी रेखा में होता है | जिसे एनालॉग ट्रांसमिशन कहते है इसका प्रयोग तापमान पारे दाब एवं अन्य भौतिक प्राकृतिक आपदाओ के सूचना प्रदान करता है |

In analog computers, data transmission is in a straight line. This is called analog transmission. Its use provides information about temperature, mercury pressure and other physical natural disasters.

2-Digital Computer:-
डिजिटल कंप्यूटर वो कंप्यूटर होता हो जो डिजिटल कंप्यूटर का अनुसरण करता है इनमे माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है जो एक सेकेण्ड में लाखो करोड़ो निर्देषो का पालन करता है |यह बाइनरी वैल्यू 0.1 के आधार पर कार्य करता है 0 हो तो (x) गलत माना जाता है और 1 हो तो (√) माना जाता है |इसके सिग्नल डिस्क्रीट होता है |इसे चार भागो में बाटा जाता है|

A digital computer is a computer that follows a digital computer. It uses a microprocessor that follows millions of instructions in a second. It works based on the binary value 0.1 if 0 (x) is wrong. And is considered to be 1 (1). Its signal is discrete. It is divided into four parts.

(1)Micro Computer
(2) Mini Computer
(3) Mainframe Computer
(4) Super Computer

(1)Micro Computer– यह सर्वाधिक छोटा कंप्यूटर होता है जिसमे   ALU   लगा होता है
Example – Desktop, Laptop, Palmtop ,Notebook, PDA, ETC.

(2)Mini Computer ये माइक्रो कंप्यूटर से अधिक क्षमतावान और तेज होता है एक समय में कई काम कर सकता है ये डाटा को अधिक तेजी से ट्रांसफर करता है ये मल्टीयूज़र कंप्यूटर होता है

(3)Mainframe Computer  ये अति उच्च भण्डार क्षमता वाला बहुत बड़े आकार का कंप्यूटर होता है ये डाटा को बहुत ही बड़े मात्रा में और बहुत तेजी में ट्रांसफर करता है इसका प्रयोग बैंको,बड़ी कंपनियों,सरकारी विभागों इत्यादि में प्रयोग किया जाता है

(4)Super Computer यह कंप्यूटर तेज गति एव अत्यधिक क्षमता वाले होते है | इसका आकार काफी बड़ा होत है पहला सुपर कंप्यूटर क्रे-1 वर्ष 1976 में क्रे रिसर्च कंपनी व्दारा विकसित किया गया था |भारत का पहला super कंप्यूटर परम -10000 था |

(3)-Hybrid Computer:- यह कंप्यूटर में एनालॉग एंव डिजिटल कंप्यूटर दोनों ही कंप्यूटर का मिश्रण होता है हाइब्रिड कंप्यूटर का प्रयोग सबसे ज्यादा चिकित्सा लो में होता है Example- E.C.G. मशीन का प्रयोग करते है |E.C.G. का पूरा नाम है इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम है |

Post a Comment

3Comments

Please don't spam comments Thank You.

Post a Comment