Unit-2 Page-1

 नेटवर्क मिडिया, नेटवर्क इंटरफेस कार्ड और वायरलेस नेटवर्किंग 
(Network Media, network Interface Card and Wireless Networking )



Ù अध्याय के उद्देश्य (Chapter’s Objectives)

Ù इस अध्याय के अध्ययन के पश्चात आप इस योग्य हो जायेगे कि :

Ù केबलिंग (Cabling) से सम्बन्धित पदों (terms) जैसे (Shielding) (Crosstalk) (Attenuation) इत्यादि को परिभाषित कर सकेगे:

Ù नेटवर्किंग केबलिंग (networking cebling) के प्राथमिक प्रकारों की पहचान कर सकेंगे;

Ù यह निर्धरित कर की किस नेटवर्किंग के लिए किस प्रकार की केबलिंग सर्वाधिक उपयोग होगे;

Ù बेसबैंड और ब्रॉडबैंड ट्रांसमिशंस(baseband and broadband transmissions) में विभेदी कर सकेंगे;

Ù नेटवर्क में नेटवर्क इंटरफेस कार्ड(Network Interface card(NIC) की भूमिका की विवेचना कर सकेंगे;

Ù NIC के लिए कॉनफिगरेबल ऑप्शन्स(Configurable options) का वर्णन कर सकेंगे;

Ù NIC के चयन में विचारनीय मुद्दों की सूची तैयार कर सकेंगे;

Ù वायरलेस नेटवर्कों(Wireless networks) के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कर सकेंगे;

Ù लोकल एरिया नेटवर्किंग(local area networking) में प्रयुक्त ट्रांसमिशन टेकनीक्स(transmission techniques) का वर्णन कर सकेंगे;

Ù मोबाइल कम्प्यूटिंग(Mobile computing) में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के सिग्नल ट्रांसमिशन (signal transmission) का वर्णन कर सकेंगे| 

यूनिट-2.1 तारो के प्राथमिक प्रकार (Primar Types of Cables)

लोकल एरिया नेटवर्क (Lacal Area Network) में कंप्यूटरो को केबलिंग या वायरिंग से जोड़ते है और केबल अर्थात तार नेटवर्क के ट्रांसमिशन मिडियम (Transmisson Midium) के रूप में कार्य करता है | क्योकि यही नेटवर्क में कंप्यूटरो के बीच डेटा सिग्नल (Deta signals) को कैर्री करता है | अर्थात ढोता है | विभिन साइज़ के नेटवर्को और उनकी भिन्न आवश्यकताओं को पूर्ति हेतु विभिन प्रकार के केबल अर्थात तार बाज़ार में उपलब्ध है | मुख्या रूप से ज्याद टार नेटवर्को में कंप्यूटरों और नेटवर्क उपकरणों (Network Devices) को जोड़ने के लिए तीन प्रकार के तारो का प्रयोग किया जाता है ये है ;

Ù  काग्जियल केबल (Coaxial cable)

Ù  ट्विस्टेड पेपर केबल (Twisted-pair Cable)

Ù  शिल्डेड-ट्विस्टेड-पेपर केबल (Shieled-Twisted-pair Cable)

Ù  अनशील्डेड-ट्विस्टेड-पेपर केबल (Unshieled-Twisted-pair Cable)

Ù  फाइबर ऑप्टिक केबल (Fibre-optic cable)

2.1.1 काग्जियल केबल (Coaxial Cable)

नेटवर्किंग के प्रारम्भिक काल में केबलिंग(Cabling) के लिए सबसे अधिक काग्जियल केबल(Coaxial Cable) का ही प्रयोग होता था, क्योकि यह अपेक्षाकृत कम खर्चीला, हल्का और फ्लेग्जिबल(Flexible) होता था| काग्जियल केबल(Coaxiable Cable) की संरचना को चित्र संख्या -2.1 में दर्शाया गया है| 

Coaxial
Coaxial Cable 2.1

काग्जियल केबल(Coaxial Cable), कॉपर(copper) की एक तार से निर्मित होता है जो PVC या टेफलान(teflon) से घिरा होता है और एक प्रकार के धातु(Metal) के मेश(mesh) अर्थात जाली से शील्डेड(shielded) होता है, जो बाहरी शील्ड (outer shield) से आवरित होता है | विदित हो की शील्डिंग (shielding) का तात्पर्य किसी धातु के ऐसे मेश(Mesh) अर्थात जाली से होता है, जो तार(Cable) को चारो ओर से घेरे रहता है| शील्डिंग(Shielding), न्वॉयज(Noise) को एब्जॉर्ब(Absord) कर अर्थात शोषित कर ट्रांसमिट(transmit) किये गये डेटा की सुरक्षा करते है; ताकि न्वॉयज(noise), डेटा को डिस्टॉर्ट(distort) नहीं कर सके|

वैसे तार(cable) जो फॉयल इन्सुलेशन(foil insulation) के एक सतह और एक मेटल शिल्डिं(metal shielding) से निर्मित होते है, उन्हें ड्यूअल शील्डेड(dual shielded) कहा जाता है; जबकि क्वाड शिल्डिंग(quad shielding) फॉयल इन्सुलेशन(foil insulation) के चार सतहों और मेटल शिल्डिंग(metal shielding) के दो सतहों से निर्मित होती है| क्वाड शिल्डिंग(quad shielding) वैसे एन्वायरमेंट(envinonment) के लिए उपयुक्त होता है, जिसमे इन्टरफेरेन्स(interference) उच्च(high) होता है|

कॉग्जियल केबल(Coaxial cable) का कोर(Core), जो कॉपर(copper) की एक तार होती है, डेटा को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल्स(electronic signals) के रूप में कैरी(carry) करता है अथवा वहन करता है| ब्रेडेड वायर मेश(braided wire mesh) अर्थात तार का जाल, एक ग्राउंड के रूप में कार्य करता है और कोर(core) अर्थात सेन्ट्रल वायर(central wire) को इलेक्ट्रॉनिक न्वॉयज(electronic noise) और क्रॉसटाक(crosstalk) से सुरक्षित करता है| एक लाइन के सिग्नलों के इन्टरफेयर(interfare) करने की प्रक्रिया को क्रॉसटाक(crosstalk) कहा जाता है| दूसरें शब्दों में, किसी पडोसी तार(adjacent wire)से ओवरफ्लो(overflow) हुए सिग्नलों को क्रॉसटाक(crosstalk) कहा जाता है|

कॉग्जियल केबल(coaxial cable) कन्डक्टिंग कोर(conducting core) अर्थात सेंट्रल वायर(central wire) और वायर मेश(wire mesh) अर्थात तार की जली एक-दुसरे से पृथक होते हैं|यदि ये एक-दुसरे को टच(touch) करते है अर्थात छूटे हैं, तो तार शॉर्ट(short) करता है और और उसमे न्वॉयज(noise) उत्पन्न होता है| विदित हो की जब दो कॉन्डक्टिंग वायर(conducting wire) या एक कॉन्डक्टिंग वायर(conducting wire) और एक ग्राउंड(ground) आपस में सम्पर्क में आते हैं तो एक इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट(electronic short) घटित होता है| इस सम्पर्क के कारण करेंट का फ्लो(flow of current) अर्थात डेटा का प्रवाह अवांछित पाथ(path) अर्थात रस्ते पर हो जाता है| घरेलू इलेक्ट्रिकल उपकरणों/टूल्स/वस्तुओं के इलेक्ट्रिकल वायरिंग(electrical wiring) में शॉर्ट(short) के कारण स्पार्किंग(sparking) होती है या फ्यूज (fuse) उड़ जाता है| परन्तु, वैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण(electronic devices) जो निम्न वोल्टेज(voltage) का प्रयोग करते है, में शॉर्ट के कारण डिवाइस(device)/उपकरण कार्य नहीं करता है और अंत में डेटा विनिष्ट हो जाते हैं|

कॉग्जियल केबल(coaxial cable), टि्वस्टेड-पेयर केबल(twisted-pair cable) की तुलना में इंटरफेरेन्स(interference) और एटेन्युएशन(attenuation) के अधिक प्रतिरोधी(resistant) होते हैं| कोई सिग्नल ताँबे के तार(copper wire) पर जैसे-जैसे अधिक दुरी तक ट्रेवल(traver) करता है, उसके(सिग्नल) की शक्ति(strength) में ह्रास(loss) होता है| इसी ह्रास(loss) को एटेन्युशन(attenuation) कहा जाता है|

कॉग्जियल केबल के प्रकार(Types of Coaxial Cable)

      कॉग्जियल केबल(coaxial cable) दो प्रकार के होते हैं:

Ù  थिननेट केबल(Thinnet cable)

Ù  ठिकनेट केबल(Thicknet cable)

आप किस प्रकार के कॉग्जियल केबल(Coaxial cable) का चयन करते है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके नेटवर्क की आवश्कताएँ क्या हैं|

थिननेट केबल(Thinnet cable) एक फ्लेकि्जबल(flexible) केबल होता है जो 0.64 सेन्टीमीटर या 0.25 इंच मोटा होता है| चूँकि इस प्रकार का कॉग्जियल केबल(coaxial cable) फ्लेग्जिबल(flexible) होता है और इसके साथ काम करना आसन होता है, अत: इसका प्रयोग किसी प्रकार के नेटवर्क को इन्स्टॉल(install) करने के लिए किया जा सकता है| चित्र संख्या-2.2

एक थिननेट केबल कंप्यूटर के नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड से जुडा हुआ है 2.2
एक थिननेट केबल कंप्यूटर के नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड से जुडा हुआ है 2.2

में थिननेट कबले(Thinnet cable) को एक कम्प्यूटर के नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड(Network interface card(NIC)) से जुड़ा हुआ दर्शाया गया है|

      थिन्नेट कॉग्जियल केबल(thinnet coaxial cable) बिना एटेन्युएशन (attenuation) के डेट- सिग्नल को 185 मीटर तक कैरी(carry) कर सकते हैं|

      विदित हो की नेटवर्किंग में प्रयुक्त होने वाले तारों को अलग-अलग श्रेणियों में रखा जाता है| थिननेट केबल(Thinnet cable) को RG-58 श्रेणी में रखा गया है, जिसका इम्पिडेन्स(impedance) 58 ओह्म(ohm) होता है| इम्पिडेन्स(impedance) किसी तार पर प्रवाहित होने वाला अल्टरनेटिंग करेंट(altenating current) का रेसिस्टेंस(resistance) होता है, जिसे ओह्म(ohm) में मापा जाता है|


Post a Comment

0Comments

Please don't spam comments Thank You.

Post a Comment (0)