Unit-1 Page-5

1.9 स्टैण्डर्ड टोपोलॉजी के भिन्न-भिन्न स्वरुप)(Different forms of standard topologies)

अनेक टोपोलॉजी,बस(Bus), स्टार(star),रिंग(Ring) और मेश(Mesh) टोपोलॉजी के मिश्रित स्वरूप होते है, जिन्हें हाइब्रिड टोपोलॉजी(Hybrid topology) कहा जाता है| ये हाइब्रिड टोपोलॉजी हैं:

    • स्टार-बस टोपोलॉजी(star-bus topology)
    • स्टार-रिंग टोपोलॉजी(star-ring topology)
    •  पीयर-टू-पीयर टोपोलॉजी(Peer-to-peer topology)

1.9.1 स्टार-बस टोपोलॉजी(Star-Bus Topology)

स्टार-बस टोपोलॉजी(Star-Bus Topology), बस(Bus) और स्टार(Star) टोपोलॉजी(Topology) का

1.20

सम्मिश्रण होता है| स्टार-बस टोपोलॉजी में अनेक स्टार टोपोलॉजी नेटवर्क(Star Topology Network), लीनियर बस ट्रन्क्स(linear bus trunks) से जुड़े होते है| चित्र संख्या- 1.20 में एक स्टार-बस टोपोलॉजी(Star-bus topology) को दर्शाया गया है|

इस टोपोलॉजी में यदि कोई एक कम्प्यूटर डाउन(down) हो जाता है अर्थात फेल(fail) हो जाता है,तो शेष नेटवर्क कार्यरत रहता है और अन्य कम्प्यूटर आपस में कम्यूनिकेट(communicate) कर सकते है| परन्तु यदि कोई एक हब डाउन(down) होता है अर्थात फेल(fail) हो जाता है तो उस हब से जुड़े सभी कम्प्यूटर, नेटवर्क में कम्यूनिकेट(communicate) नहीं कर पाते हैं| यदि उस हब(Hub) का कनेक्शन(connection) किसी अन्य हब से होता है तो वह कनेक्शन(connection) भी टूट जाता है|

1.21

स्टार-रिंग टोपोलॉजी(Star-ring topology):-- स्टार-रिंग टोपोलॉजी(Star-ring topology) देखने में स्टार-बस टोपोलॉजी(Star-bus topology) के जैसी प्रतीत होती है| स्टार-रिंग टोपोलॉजी को स्टार-
वायर्ड रिंग
(star-wired topology) भी कहा जाता है| स्टार-रिंग(Star-ring) और स्टार-बस(Star-bus) दोनों ही हब(Hub) में केन्द्रित(centered) होते है,जो (हब) वास्तविक रिंग(ring) बस(bus) को धारण करता है| लीनियर बस ट्रंक्स(Linear bus trunks) स्टार-बस(star bus) में हब्स(hubs) को कनेक्ट(connect) करते है; जबकि स्टार-रिंग(star ring)  के हब्स(hubs), मेन हब(Main hub) द्वारा स्टार पैटर्न(Star pattern) में जुड़े होते है| चित्र संख्या- 1.21 में एक स्टार-रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी(Star-ring network topology) को दर्शाया गया है|

1.9.2 पीयर-टू-पीयर टोपोलॉजी(peer-to-peer topology)

1.22

एक पीयर-टू-पीयर नेटवर्क(peer-to-peer network) को स्टार टोपोलॉजी(star topology) या बस टोपोलॉजी(Bus topology) के रूप में कॉनफिगर(configure) किया जा सकता है| चूँकि पीयर-टू- पीयर नेटवर्क में प्रत्येक कम्प्यूटर क्लाइंटर(client) और सर्वर(server) के रूप में कार्य करते हैं अर्थात एक समान होते हैं, अत: इसकी लॉजिकल टोपोलॉजी(logical topology) कुछ भिन्न प्रतीत होता है| चित्र संख्या-1.22 में पीयर-टू-पीयर नेटवर्क के एक लॉजिकल टोपोलॉजी(logical topology) को दर्शाया गया है|

नोट(Note):- किसी नेटवर्क में फिजिकल टोपोलॉजी (physical topology topology) का तात्पर्य उसके केबलिंग(cabling) अर्थात वायरिंग(wiring) से होता है; जबकि लॉजिकल टोपोलॉजी(logical topology) का तात्पर्य इस बात से होता है की उसमे सिगनल्स(signals) को तार(wire) पर किस तरह कैरी(carry) किया जाता है|

1.10  विभिन्न नेटवर्क के लाभ और दोष(Advantages and disadvantages of different topology)

किसी संस्था की आवश्कताओं की पूर्ति हेतु किसी टोपोलॉजी(Topology) का चयन करते समय अनेक कारको(factors) पर विचार किया जाता है|इसके लिए यह आवश्यक है कि विभिन्न टोपोलॉजी(Topology) के लाभों और दोषों पर विचार किया जाए|

तालिका-1.2 में विभिन्न टोपोलॉजी के लाभों और दोषों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है|

        तालिका- 1.2: विभिन्न टोपोलॉजी के लाभ और दोष

टोपोलॉजी

(Topology)

लाभ

(Advantages)

दोष

(Disadvantages)

बस (Bus)

इसमें केबलिंग (cabling) कम खर्चीला होता है | मिडिया (Media) अर्थात तार (cable) कमखर्चीला होता है और उसके साथ काम करना आसान होता है

सिस्टम साधारण और विश्सनीय होता है

बस को विस्तृत करना आसन होता है

ट्रैफिक लोड अधिक होने पर नेटवर्क स्लो हो सकता है

प्रोब्लम का पता लगाना कठिन होता है|

केबल का पता लगाना कठिन होता हैकेबल अर्थात तार में ब्रेक होने पर अनेक वर्कस्टेशन प्रभावित होता है

रिंग (Ring)

सिस्टम सभी कंप्यूटरों के लिए एक समान एक्सेस मुहेया करता है नेटवर्क में यूज़रो की संख्या अधिक होने के वावजूद पेर्फोर्मंस सभी युजरो के लिए एक समान होता है |

नेटवर्क में किसी एक कंप्यूटर के फेल होने का प्रभाव का शेष नेटवर्क पर पड़ता है प्रोब्लम का पता लगाना कठिन होता है | नेटवर्क को reconfigure करना कठिन होता है

स्टार (Star)

सिस्टम को मॉडिफाई करना आसान होती है सिस्टम में नए कंप्यूटरो को शामिल करना अर्थात जोड़ना आसान होता है | किसी एक कंप्यूटर के फेल होने पर शेष नेटवर्क कार्यरत रहता है |

यदि centralized point अर्थात हब फेल हो जाता है, तो नेटवर्क फेल हो जाता है

मेश (Mesh)

सिस्टम विश्वसनीयता प्रदान करता है इसे Troubleshoot करना आसान होता है |

सिस्टम को इंस्टाल करना काफी खर्चीला होता है क्योकि इसमें बहुत आधिक केबल अर्थात तार का प्रयोग होता है |





































Unit-1  End

Post a Comment

0Comments

Please don't spam comments Thank You.

Post a Comment (0)