List
of Input device – इनपुट डिवाइस की सूची
यहाँ पर मैं सभी इनपुट डिवाइस का नाम add
नहीं कर रहा हूँ लेकिन कुछ इनपुट डिवाइस का नाम add
कर रहा हूँ जो की एक computer यूजर
को जानना चाहिए|
CPU- का पूरा नाम सेण्टर प्र्रोसेसिंग यूनिट है यह
कंप्यूटर सिस्टम का बहुत ही मुख्य भाग है जो कंप्यूटर में डाटा यूजर व्दारा लेता
है इनपुट की तरह लेता है और उसे प्रोसेस करके आउटपुट करता है
CPU |
Keyboard- यह भी एक इनपुट devices है इसके व्दारा कंप्यूटर में डाटा इनपुट कराया
जाता है किबोर्ड टाइपराइटर के सामान होता है यह कंप्यूटर का बहुत मुख्य भाग है
कीबोर्ड के बटन के कई प्रकार होते है जेसे – फंक्शन की डायरेक्शन के नुम्बेरी के इत्यादि
कीबोर्ड में समान्ता बटन 101 की विंडोज में 104/105 से अधिक होते है
Type Of KeyBoard
Function-F1 से F12
Word Key- A to Z
Symbol Key- !@#$%^ Etc.
Special Key- Home, Insert, End, PageUp, PageDown,Etc.
Direction Key- Left, Right, Up, Down
Mouse- यह भी एक इनपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर के पॉइंट
या ग्राफिकल यूजर एप्लीकेशन में कर्जर को आसानी से मूव किया जा सके |
Touch screen- वैसे screen को कहा जाता है जिसे आप अपने finger से touch करके control करते हैं| इसे control करने के लिए आप अपने finger या फिर stylus pen का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| Android
phone Touch screen का साधारण सा example
है क्योंकि अधिकांश android phone में touch screen available होता है| इसे चलाने के लिए आपको अलग से mouse या keyboard की आवश्यकता नहीं पडती है|
Scanner –यह भी एक इनपुट डिवाइस है इसके व्दारा कागज या
डोक्युमेंट पर बनने चित्र या टेक्स्ट को स्कैनर कर के कंप्यूटर में प्राप्त कर सके|
.
Web Camera- यह भी एक इनपुट डिवाइस है इसके व्दारा कंप्यूटर में विडियो फोटो
विडियोकोलिग के लिए किया जाता है
Light Pen- यह भी एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है इसके व्दारा
कंप्यूटर के स्क्रीन पर इनपुट देने का कार्य करते है यह CTR मॉनिटर को डिटेक्ट करता है
Trackball- यह भी एक इनपुट डिवाइस है इसके व्दारा कंप्यूटर
में पॉइंट को मुव करने के लिए किया जाता है यह एक माउस के तरह होता है इसके एक उपर
बोल लगा होता है जो गुमाकर पॉइंट को कंट्रोल करते है |
Joystick- जोस्टिक एक इनपुट डिवाइस होता है इसके व्दारा
कंप्यूटर में गेम खेलने के लिए प्रयोग किया जाता है यह एक गोले कार गेंद के ऊपर
लगी छड़ी को धुमाकर गेम खेलने के लिए प्रयोग किया जाता है
Microphone–यह भी एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर
में साउंड रिकॉर्डिंग का कार्य करता है इसके व्दारा कंप्यूटर में लिखने का भी काम
कार्य जाता है
Digitizer Tablet- Digitizer
tablet एक peripheral
device होता है जो की यूजर
को computer screen पर draw करने की facility provide करता है मतलब की Digitizer tablet में एक screen होता है जिस पर आप stylus pen के द्वारा कुछ भी draw कर सकते हैं और जो भी चीज आप उस screen पर draw करेंगे वो आपके computer screen पर show होगा| यह artist
(कलाकार) के द्वारा ज्यादातर उपयोग किया जाता है क्योंकि mouse
और trackball के अपेक्षा इस पर stylus pen के द्वारा user का ज्यादा control होता है इसलिए इसके द्वारा drawing बहुत ही शानदार बनाया जा सकता है| इसे Graphics tablets के नाम से भी जाना जाता है|
Card Reader- कार्ड रीडर एक input device होता है जिसका इस्तेमाल multimedia
card (जैसे
की memory card) और digital
camera card को read
करने के लिए
किया जाता है| अलग
अलग प्रकार के कार्ड कू read करने के लिए अलग अलग प्रकार के card
reader available हैं|
OMR (Optical Mark Reader)-
OMR एक input
device होता
है जिसका इस्तेमाल OMR sheet को read करने के लिए किया जाता है| अगर आपने offline कोई भी objective question वाले exam दिए होंगे तो आपको answer tick करने के लिए एक sheet अलग से दिया जाता है जिस पर चार option
available रहते
हैं और जो option आपके
question paper में
सही होता है उस option को answer
sheet में
गोल घेरना रहता है उसी को OMR Sheet कहा जाता है| OMR sheet मतलब की answer sheet में pencil से dark किया गया option को OMR scanner scan करता है यानि की read करता है और फिर उस mark को electrical signal के रूप में change कर देता है और उसके बाद उसको memory
में store
कर देता है|
यह प्रतियोगी
परीक्षा के लिए उपयोगी होता है|
OCR (Optical Character Reader)-
OCR का full
form “Optical Character Reader” or “Optical Character Recognition” होता है| यह एक input device होता है जिसका इस्तेमाल पेपर पर लिखे
गए handwritten text या image
या computer
के द्वारा printed
text और image
को machine
encoded format में
convert करने
के लिए किया जाता है| इसका
उपयोग paper में
लिखे गए text को read
करके computer
के memory
में store
करने के लिए
होता है| यह scanner
से अगल है
क्योंकि स्कैनर आपके document को scan करके computer में image के form में स्टोर करता है जबकि OCR आपके डॉक्यूमेंट पर लिखे गए text
को read करके computer में enter करता है जिसे आप बाद में word
processor में
भी edit कर
सकते हैं|
BCR (Barcode Code Reader) यह भी एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जो बार कोड
को इलेक्ट्रॉनिक पल्स में परिवर्तित कर सकता है बार कोड एक परगर का कोड होता है जो लाइट तथा डार्क बार
केरूप में होता है |
MICR (Magnetic Ink Character
Recognition)- MICR एक input device होता है जिसका इस्तेमाल magnetic
ink से लिखा गया text
को read करने के लिए किया जाता है| यह एक character-recognition
technology है
मतलब की यह character को
पहचानने का एक तकनीक है जो की magnetic ink के द्वारा लिखा गया होता है| यह technology banking sector में cheque clearance करने के लिए उपयोग होता है| आपने अगर कभी भी banks
के द्वारा provide किया गया cheque देखा होगा तो उसमें आपको सबसे निचे computer
से printing एक number देखने को मिला होगा जो की magnetic ink के द्वारा लिखा गया होता है जैसा की आप निचे के
इमेज में देख सकते हैं|
OUTPUT
Speaker-यह एक आउटपुट डिवाइस है जो साउंड या म्यूजिक को प्ले कर के सुनने का कार्य किया जाता है इसका प्रयोग मल्टीमीडिया एप्लीकेशन में होता है जिससे कोई भी साउंड या म्यूजिक को आसानी से सुना जा सकता है |
Monitor-
मॉनिटर टेक्स्ट और ग्राफिक इमेजेज इत्यादि को प्रदर्षित करता है |मॉनिटर 4प्रकार के होते है
(1)CRT – कैथोड रे टुब
(4)LED- लाइट एमिटिंग डायोबोड
U.P.S.-यह एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है इसके व्दारा कंप्यूटर में पॉवर देने का काम किया जाता है इसके अन्दर 12 वोल्ट की एक शुखी बैटरी लगी होती है इसके अंतर्गत कंप्यूटर को 20-30 मिनट तक चलाया जाता है इसमें 200से लेकर 250 वोल्टेज तक सप्लाई दिया जाता है
Projector-प्रोजेक्टर एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है जो किसी मीटिंग या प्रेजेंटेशन में प्रयोग में आता है यह लेंस का उपयोग कर के किसी फिल्म की ऑब्जेक्ट पर फ़्लैश या प्रसारित करते है |
Printer-यह भी कंप्यूटर का एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर में लिखे टेक्स्ट या डाटा को कागज पर हार्डकॉपी में आउटपुट करता है प्रिंटर क्वालिटी के डाट पर इंच (DPI) में नापा जाता है प्रिंटर निम्नलिखित प्रकार के होते है
1) Dot Matrix
2) Inkjet Printer
3) Laser Printer
4) Line
5) Plotter
6) Thermal
इत्यादि
bohut sare logo ko ye pata hi nehi hai ki
ReplyDeleteआउटपुट डिवाइस कौन कौन से होते हैं ek computer mein. lekin ye jaanna bohut zaroori hai.
I like it.
ReplyDelete