Hardware

Computer के निम्नलिखित पार्ट होते है जिसे CPU भी कहते है |

(1) Case कैबिनट
(2) Motherboard
(3) (Memory)Ram
(4) Hard Disk
(5) CPU(प्रोसेसर)
(6) CPU Fan
(7) फ्लोपी ड्राइब एंड डिस्क
(8) ग्राफिक कार्ड(विडियो कार्ड)
(9)  NIC (नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड)
(10) साउंड कार्ड
(11) DVD/CD राइडर
(12) मॉडेम

(13) S.M.P.S. (स्विच मोड पॉवर सप्लाई)
Cabinet(Case) यह एक प्रकार का खाली बॉक्स जैसा होता है जिसके अन्दर मदरबोर्ड,हार्डडिस्क, रेम,प्रोसेसर ,इत्यादि पार्ट लगाए जाते है  जिसे हम CPU कहते है

 Motherboard यह एक ऐसा डिवाइस है जिसके अंतर्गत बहुत से सर्किट लगे होते है यह कंप्यूटर का सबसे ज्यादा सर्किट वाला भाग होता है यह कंप्यूटर का मुख्यभाग है इसके अंतर्गत इसके स्लॉट में Ram, Hardisc,CPU,DVD Rider,इत्यादि पार्ट लगाये जाते है ये कैबिनेट के अन्दर लगा होता है

Memory- (रेम) का पूरानाम Random-Access-Memory कहते है, ये किसी भी computer या डिवाइस का सबसे जरूरी हिस्‍सा है। इसके व्दारा कंप्यूटर में RAM से  रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है जिसमें से Power हटाते ही पूरा डाटा खतम हो जाता है, इस memory को RAM कहते है।रेम एक प्राइमरी memory होता है ये कंप्यूटर के मदरबोर्ड के स्लोड़ में लगाया जाता है | रेम तीन  प्रकार के होते है
(1) SD-RAM (2) D-RAM (3) S-RAM
(1) SD-RAM:- Static  Dynamic  RAM ऐसी रेम है जो कम रिफ्रेश होती हैं| कम रिफ्रेश (Refresh) होने के कारण यह डाटा को मेमोरी में अधिक समय तक रखता हैं| डीरैम की अपेक्षा एस-रैम तेज तथा महँगी होती हैं|
 (2) D-RAM:- Dynamic RAM को संक्षिप्त में डीरेम (DRAM) कहा जाता हैं| रेम (RAM) में सबसे अधिक साधारण डीरेम (DRAM) है तथा इसे जल्दी जल्दी रिफ्रेश (Refresh) करने कि आवश्यकता पड़ती हैं| रिफ्रेश का अर्थ यहाँ पर चिप को विधुत अवशेषी करना होता है यह एक सेकंड में लगभग हजारों बार रिफ्रेश होता है तथा प्रत्येक बार रिफ्रेश होने के कारण यह पहले कि विषय वस्तु को मिटा देती है इसके जल्दी जल्दी रिफ्रेश होने के कारण इसकी गति (Speed) कम होती हैं|
(3) S-RAM- 

  ROM (Read only memory):-  रोम का पूरा नाम रीड ऑनली मेमोरी होता हैं| यह स्थाई मेमोरी (Permanent memory) होती है जिसमे कंप्यूटर के निर्माण के समय प्रोग्राम Store कर दिये जाते हैं| इस मेमोरी में Store प्रोग्राम परिवर्तित और नष्ट नहीं किये जा सकते है, उन्हें केवल पढ़ा जा सकता हैं| इसलिए यह मेमोरी रीड ऑनली मेमोरी कहलाती हैं| कंप्यूटर का स्विच ऑफ होने के बाद भी रोम में संग्रहित डाटा नष्ट नहीं होता हैं| अतः रोम नॉन-वोलेटाइल या स्थाई मेमोरी कहलाती हैं| रोम के विभिन्न प्रकार होते है जो निम्नलिखित है – PROM:- PROM का पूरा नाम Programmable Read Only Memory होता है यह एक ऐसी मेमोरी है इसमें एक बार डाटा संग्रहित (Store) होने के बाद इन्हें मिटाया नहीं जा सकता और न ही परिवर्तन (Change) किया जा सकता हैं|
EPROM:- EPROM का पूरा नाम Erasable Programmable Read Only Memory होता है यह प्रोम (PROM) की तरह ही होता है लेकिन इसमें संग्रहित प्रोग्राम (Store Program) को पराबैगनी किरणों (Ultraviolet rays) के द्वारा ही मिटाया जा सकता है और नए प्रोग्राम संग्रहित (Store) किये जा सकते हैं| EEPROM:- EEPROM का पूरा नाम Electrical Programmable Read Only Memory होता हैं| एक नई तकनीक इ-इप्रोम (EEPROM) भी है जिसमे मेमोरी से प्रोग्राम को विधुतीय विधि से मिटाया जा सकता हैं|  

Hardisk- हार्ड ड्राईवर हार्ड डिस्क या HDD एक ही बात है, ये एक Physical Disk होती है जिसको हम अपने कंप्यूटर की सभी बड़ी छोटी Files Store करने के लिए Use करते है जब हम कंप्यूटर को बंद करते है तो RAM में पढ़ी कोई भी चीज़ Clear हो जाती है. लेकिन HDD में कंप्यूटर बंद होने पर भी Data Erase नहीं होता है | हार्ड डिस्क के अंदर एक Disk घूमती है, जितनी तेज Disk घूमती है उतनी ज्यादा तेजी से ये Data को Store या Read कर सकती है. हार्ड डिस्क के घूमने के Speed को हम RPM (Revolutions Per Minute) में नापते है. ज्यादातर हार्ड डिस्क 5400 Rpm या 7200 Rpm की होती है, जाहिर सी बात है 7200 Rpm की हार्ड डिस्क 5400 Rpm वाली से ज्यादा Fast होती है. हार्ड डिस्क तीन प्रकार के होते है (1)Sata hardisk (2) Pata hardisk (3) USB hardisk hardisk के कैपिसिटी निम्नलिखित प्रकार के होते है |

CPU(प्रोसेसर)- यह कंप्यूटर एक बहुत ही खास चिप है प्रोसेसर एक प्रकार का चिप है जिसे cpu के नाम से जाना जाता है ये खुद का I.Q. भी कहा जाता है इसको हम मदर बोर्ड के स्लोड़ में लगते है इसके उपर हम एक प्रोसेसर फेन भी लगते है प्रोसेसर में 400 से अधिक पिन होते है मार्केट में आसानी से मिल जाते है

CPU Fan- ये कंप्यूटर के केबिनेट में लगाये जाते है जो मदरबोर्ड के कम्पोनेंट को ठंडा करने के लिए प्रयोग किया जाता है | इसमें 3 वायर  होते है जो कि मदरबोर्ड में जोड़ा जाता है |

SMPS - Computer का ये बहुत मुख्य भाग होता है इसके व्दारा computer में विधुत देने के लिए प्रयोग किया जाता है इसके कांफ्रिगेशन अलग-अलग होते है इसमे 20 वायर से 40 वायर होते है | जो की AC  पावर को DC में कन्वर्ट कर देता है |

Floppy Disk and Drives के व्दारा पहले के लोग डाटा स्टोरेज करने के लिए प्रयोग करते थे यह एक प्लास्टिक के माइलर के बने होते थे जिसके उपर चुम्बकीय प्रदार्थ का लेप लगा होता था पर अब इसका उपयोग नहीं किया जाता है इसकी स्टोरेज क्षमता 1.44mb के होते थे |

ग्राफ़िक कार्ड या विडियो कार्ड इस ग्राफ़िक कार्ड को एक्सेलेटर या डिसप्ले कार्ड भी कहते है यह हार्डवेयर के पार्ट भी होते है जिसका कार्य स्क्रीन पर चित्र या दृस्य प्रदर्शित करता है ये मदरबोर्ड में लगे होते है और अलग से भी लगा सकते है |

मॉडेम (Modem)- यह Modulator-Dmodulator का संछिप्त नाम है | यह टेलीफ़ोन लाइन के व्दारा कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ता है तथा डेटा को एक स्थान से दुसरे स्थान पर भेजता है | मॉडेम दो प्रकार के होते है (इंटरनल एंड एक्सटर्नल) NIC एक प्रकार का मॉडम है इसका पूरा नाम नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड है |यह कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगाया जाता है और ये includ होता है

साउंड कार्ड (Sound Card) -साउंड कार्ड मदरबोर्ड पर एक स्लार्ट में लगा रहता है या बोर्ड में ही बना होता है| साउंड कार्ड की सहायता से संगीत,भाषण  या कोई भी ध्वनि को सुना जा सकता है | साउंड कार्ड दो प्रकार के होते है (इंटरनल एंड एक्सटर्नल)
Computer Hardware Repairing Course
कम्प्यूटर असेम्बल करने की विधि.
  1. इसके लिए सबसे पहले केबिनेट को खोलकर उसमें SMPS को चित्रानुसार कस देंगे.
  2. अब केबिनेट में मदरबोर्ड को कसने के लिए मदरबोर्ड को सेट करके आवश्यकतानुसार स्पेसर कस देंगे.
  3. तथा केबिनेट में बैक पेनल प्लेट को कस देंगे. यदि पहले से केबिनेट में यह लगी हो तो उसे निकाल देंगे. एवं जो मदरबोर्ड के साथ आई उसे लगा दे.
  1. अब मदरबोर्ड पर चित्रानुसार cpu को install कर देंगे. CPU को Notch या कट देखकर लगायें (नोट: CPU लगाते समय हमारी बॉडी में Static Charge नही होना चाहिये)
  2. अब CPU के ऊपर CPU Fan (Cooling fan) को कस देंगे एवं Fan के power connector का कनेक्शन मदरबोर्ड पर लगे Fan power से कर देंगे.
  3. उसके बाद DIMM Slot/RAM Slot में RAM को Install कर देंगे.
  4. अब केबिनेट में मदरबोर्ड को स्क्रू के द्वारा कस देंगे ध्यान रहे कि मदरबोर्ड केबिनेट से कहीं भी पतरे से टच ना हो नहीं तो मदरबोर्ड शॉर्ट हो जाएगा.
  5. अब हार्डडिस्क एवं DVD Writer को केबिनेट में कस देंगे.
  6. अब हार्डडिस्क का IDE Cable / SATA Cable एवं Power Connector लगा देंगे.
  7. अब DVD Writer का SATA Cable एवं Power connector लगा देंगे.
  8. अब SMPS Motherboard Power Connector लगा देंगे.
  9. अब CPU Voltage Connector 12 Volt का (चोकोर चार पिन वाला), मदरबोर्ड पर लगा देंगे.
  10. अब Front Panel Audio Connector, Motherboard पर लगा देंगे.
  11. अब Front Panel USB Connector, Motherboard पर लगा देंगे.
  12. अब Front Panel के Power Switch (Power SW), Reset Switch(Reset SW) एवं Power LED, HDD LED के कनेक्शन कर देंगे. मदरबोर्ड पर Front Panel Connectors के पास Power LED, HDD, LED, Reset Switch, Power On/Off Switch, Speaker को कैसे लगाना है कि डिटेल्स दी हुई होती है जैसा कि चित्र में दिखाया गया है.
  13. अब PC Speaker के कनेक्शन कर देंगे.
  14. अब केबिनेट के कवर को कस देंगे.
  15. अब बेक पेनल से कीबोर्ड, माउस, Power Cable, मॉनिटर के कनेक्शन कर देंगे. स्पीकर भी कनेक्ट कर देंगे.
  16. अंत में एक बार सभी केबल्स एवं सॉकेट ठीक से चैक कर लेंगे की कोई केबल गलत तो नहीं लगा है या कोई कनेक्शन बाकि तो नहीं रह गया.
नोट यदि HDD, LED Power LED में से कोई Glow नहीं करे तो उसके कनेक्शन चेक करें या फिर + व - बदल कर देखें

Post a Comment

1Comments

Please don't spam comments Thank You.

  1. Best Quality Cougar MX350 Gaming Case in UAE, RGB Mid Tower ATX Gaming Case in UAE, Gaming Case in UAE
    https://pcdubai.com/product/cougar-mx350-rgb-mid-tower-atx-gaming-case-cg-gc-mx350-rgb/

    ReplyDelete
Post a Comment