Function kay

0

Function Key

F1-फंक्शन की के व्दारा कंप्यूटर को स्टार्ट करते है तो F1 की को प्रेस करते ही कंप्यूटर के BIOS में चले जाते है F1 बटन को किसी किसी भी एप्लीकेशन में प्रेस करने से कंप्यूटर का Help विंडोज Open हो जाता है |
F2- इस बटन के व्दारा किसी भी विंडोज में किसी आइकान या फोल्डर के नाम को Rename कर सकते है माइक्रोसॉफ्ट में Ctrl+F2 प्रेस करने पर प्रीव्यू विंडोज ओपन हो जाता है 
F3- इस बटन को विंडोज पर प्रेस करने पर सर्च बॉक्स खुल जाता है माइक्रोसॉफ्ट में Shift +F3 प्रेस करने पर अंग्रेजी में लिखा कैपिटल वर्ड स्माल में बदल जाता है MS-DOS में F3 प्रेस करने पर पहला पाइप किया गया text वापस आ जाता है |
F4- Windows एक्स्प्लोरर में या गूगल क्रोम में इस बटन को प्रेस करने परAndres box open हो जाता है माइक्रोसॉफ्ट में इस बटन को प्रेस करने पर लिखा गया text को रिपीट करता है Alt+F4 प्रेस करने पर कोई भी एप्लीकेशन बंद किया जा सकता है Ctrl+F4 प्रेस करने पर एप्लीकेशन के अन्दर खुले पेज को या विंडोज को बंद करने के लिए प्रयोग करते है |
F5- बटन प्रेस करने पर कंप्यूटर रिफरेन्स होने लगता है माइक्रोसॉफ्ट में प्रेस करने पर Find and replace आप्शन ओपन हो जाता है अगर पॉवर पॉइंट में प्रेस करते है तो स्लाइड Show हो जाते है |
F6 – इस बटन को प्रेस करने पर windows में खोले टूल शो करने लगते है इंटरनेट एक्स्प्लोरर
या गूगल क्रोम में प्रेस करने पर address बार में कर्जर दिखाने लगता है |
F7- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रेस करने पर स्पेल्लिंग ग्राममेर चेक आप्शन खोल जाता है
इंटरनेट एक्स्प्लोरर में करेन्ट browsing आप्शन windows ओपन हो जाता है |
F8- इस बटन को कंप्यूटर के स्टार होने से पहले प्रेस करते ही ऑपरेटिंग सिस्टम को खोलने का कई आप्शन आ जाते है माइक्रोसॉफ्ट में प्रेस करने पर माइक्रो windows ओपन हो जाते है ms word में प्रेस करने पर text को select करने लगता है |
F9- इस बटन के व्दारा माइक्रोसॉफ्ट में इमेज को भेजने या पाने के लिए प्रयोग करते है कुछ लेपटोप में इस बटन को प्रेस करकर साउंड को कंट्रोल करते है |
F10- किसी भी माइक्रोसॉफ्ट में F10 प्रेस करने पर मेनू बार सक्रिय हो जाता है Shift+F10 प्रेस करने पर ठीक वेसा होता है जैसे माउस के राईट बटन क्लिक करने पर होता है Ctrl+F10 प्रेस करने पर ms word में windows  Minimize and Maximize होता है
F11- इंटरनेट एक्स्प्लोरर या गूगल क्रोम  को फुल स्क्रीन करने के लिए F11 बटन प्रेस करते है Alt+F11 को प्रेस करने पर Ms word में visual Basic windows खोल जाता है इसका इस्तमा एक्सपर्ट यूजर करते है |
F12- माइक्रोसॉफ्ट में प्रेस करने पर Save As आप्शन खोल जाता है shift+F12 प्रेस करने पर फाइल सेव हो जाता है ms word में प्रेस करने पर प्रिंट आउट आप्शन खोल जाता है Ctrl+F12 प्रेस करने पर ओपन windows खुल जाता है
Esc- इस बटन का प्रयोग हम किसी भी प्रोग्राम से बाहर निकलने के लिए किया जाता है इसका ज्यादा तर प्रयोग टैली में किया जाता है |
Tab Key – इस key का प्रयोग हम text के बीच निश्चित दुरी बनाने के लिए प्रयोग करते है
Caps Lock key – इस key का प्रयोग हम text को कैपिटल अक्षर में लिखने के लिए प्रयोग करते है |
Shift key – इस key का यूज़ हम दो कैरेक्टर में से एक कैरेक्टर को लिखने के लिए प्रयोग करते है जिसे सिम्बल कहते है|
Ctrl key –इस key के व्दारा हम किसी भी सॉफ्टवेयर में Sort+key बनाने के लिए प्रयोग करते है
जैसे –Ctrl+A, Ctrl +B इत्यादि|
Alt key- इस key का प्रयोग हम किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के मेनू को खोलने के लिए प्रयोग किया जाता है |
Window key– इस key के व्दारा हम कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम या एप्लीकेशन को खोलने के लिए सॉर्ट key का प्रयोग करते है | जैसे-रन कमांड का Sort key  window+R ,Win+D Win-E इत्यादि
Delete- इस key का प्रयोग हम किसी फाइल,फोल्डर ,डेटा को मिटने का कार्य करते है
Enter key- इस key के व्दारा हम किसी भी प्रोग्राम में इंटर करके एक पेराग्राफ लाइन को निचे लिखने का कार्य किया जाता है
Back Space key- इस key के प्रयोग हम किसी फाइल, फोल्डर या लिखे text को कई स्टेप पीछे जाने के लिए करते है |
Insert key –इस key के व्दारा हम किसी भी पिक्चर (इमेज) को इन्सर्ट करने के लिए किया जाता है
Home key- इस key का प्रयोग हम किसी प्रोग्राम में पहले पेज पर आने के लिए किया जाता है
End key- इस key का प्रयोग हम किसी प्रोग्राम में सबसे लास्ट पेज पर आने के लिए किया जाता है
Page up  key– इस बटन का प्रयोग हम एक –एक कर के उपर पेज पर जाने के लिए यूज़ करते है |
Page Down key- इस बटन का प्रयोग हम एक –एक कर के निचे पेज पर जाने के लिए यूज़ करते है |
Arrow key- इस  बटन का प्रयोग हम किसी भी वर्ड या डॉक्यूमेंट  पर लेफ्ट से राईट तथा उपर से निचे  करने के लिए एरो key का यूज़ करते है
Print Screen key– इस key का प्रयोग कंप्यूटर के स्क्रीन को कॉपी करने के लिए किया जाता है
Scroll Lock– इस   key का प्रयोग हम किसी भी पेज को up,Down,या left ,right से लॉक करने के लिए किया जाता है |
Pause Break key– इस  key का प्रयोग पेज पर line को ब्रेक करने के लिए करते है |
Num lock key- इस  key का प्रयोग हम सबसे ज्यादा नंबर लिखने के लिए प्रयोग करते है |


Computer All Sort Key के पूरी जानकारी के  यह पर क्लिक  करे | Click Hear

Post a Comment

0Comments

Please don't spam comments Thank You.

Post a Comment (0)